संदेश

2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अग़र ख़िलाफ़ है होने दो- राहत इंदौरी

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है मैं जानता हूँ के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है हमारे मुँह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है

डॉ.विष्णु सक्सेना की लोकप्रिय कविता-रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं। तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।। मैं तो पतझर था फिर क्यूँ निमंत्रण दिया, ऋतु बसंती को तन पर लपेटे हुये। आस मन में लिये प्यास तन में लिये, कब शरद आयी पल्लू समेटे हुये। तुमने फेरीं निगाहें अँधेरा हुआ, ऐसा लगता है सूरज उगेगा नहीं।। मैं तो होली मना लूँगा सच मानिए, तुम दिवाली बनोगी ये आभास दो। मैं तुम्हें सौंप दूँगा तुम्हारी धरा, तुम मुझे मेरे पँखों का आकाश दो। उँगलियों पर दुपट्टा लपेटो न तुम, यूँ करोगे तो दिल चुप रहेगा नहीं।। आँख खोली तो तुम रुक्मिणी सी लगी, बन्द की आँख तो राधिका तुम लगीं। जब भी सोचा तुम्हें शांत एकांत में, मीराबाई सी एक साधिका तुम लगी। कृष्ण की बाँसुरी पर भरोसा रखो, मन कहीं भी रहे पर डिगेगा नहीं।। रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं। तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।।

प्रेरक प्रसंग - ज्ञानीजी और नाविक

गंगा पार होनेके लिए कई लोग एक नौका में बैठे, धीरे-धीरे नौका सवारियों के साथ सामने वाले किनारे की ओर बढ़ रही थी। एक ज्ञानीजी भी उसमें सवार थे। ज्ञानीजी ने नाविक से पूछा “क्या तुमने भूगोल पढ़ी है?” भोला-भाला नाविक बोला “भूगोल क्या है?  इसका तो मुझे कुछ पता नहीं।” ज्ञानीजी ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कहा, “तुम्हारी चौथाई जिंदगी पानी में गई।” फिर ज्ञानीजी ने दूसरा प्रश्न किया, “क्या इतिहास जानते हो? महारानी लक्ष्मीबाई कब और कहाँ पैदा हुई तथा उन्होंने कैसे लड़ाई की ?” नाविक ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की तो ज्ञानीजी ने विजयीमुद्रा में कहा “ ये भी नहीं जानते; तुम्हारी तो आधी जिंदगी पानी में गई।” फिर ज्ञान के मद में ज्ञानीजी ने तीसरा प्रश्न पूछा “महाभारत का भीष्म-नाविक संवाद या रामायण का केवट और भगवान श्रीराम का संवाद जानते हो ?” अनपढ़ नाविक क्या कहे, उसने इशारे में ना कहा, तब ज्ञानीजी मुस्कुराते हुए बोले -“तुम्हारी तो तींन चौथाई जिंदगी पानी में गई।” तभी अचानक गंगा में प्रवाह तीव्र होने लगा। नाविक ने सभी को तूफान की चेतावनी दी, और ज्ञानीजी से पूछा “नौका तो तूफान में डूब सकती है,

एंड्राइड स्मार्टफोन पर हिंदी में कैसे लिखें [हिंदी टाइपिंग]- Hindi Typing with Hindi keyboard in Android Smartphones

चित्र
पिछली पोस्ट में हमने कंप्यूटर और लैपटॉप पर हिंदी में कैसे लिखें  इस विषय में जानकारी प्राप्त की थी। आज हम इसी से संबंधित अन्य प्रकरण एंड्राइड स्मार्टफोन पर हिंदी में काम करने अर्थात हिंदी टाइपिंग के विषय में जानेंगे।     मित्रों, आज की दुनिया पूरी तरह से तकनीक के प्रयोग पर आश्रित है और उन तकनीकी साधनों में सबसे सरल, सुलभ और बहुतायत से प्रयोग किया जाने वाला साधन है-स्मार्टफोन। इसमें भी एंड्राइड प्लेटफार्म का प्रयोग सर्वाधिक है। भारत में तो इसके प्रयोक्ता बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बहुधा हिंदी भाषी होने के कारण हम इस साधन का प्रयोग हिंदी में करना चाहते हैं किंतु पर्याप्त जानकारी के अभाव में हम ऐसा कर पाने में असमर्थ होते हैं। यद्यपि भाषा परिवर्तन का विकल्प मोबाइल फ़ोन में बहुत पहले से था तथापि विभिन्न एप्लिकेशन में हिंदी में लिखना (hindi typing) संभव नहीं था क्योंकि तब हिंदी कीबोर्ड (hindi keyboard) उपलब्ध नहीं थे जिनसे कि कोई सामान्य जानकार भी हिंदी टाइप कर पाता। अब तकनीक के सार्वभौमिक विस्तार के साथ इस समस्या के तमाम समाधान मौजूद हैं। इनमें से एक सरल उपाय आप लोगों के

कम्प्यूटर और लैपटॉप में हिंदी में कैसे लिखें-Hindi typing keyboard

चित्र
हिंदी दुनिया की सर्वाधिक प्रयुक्त भाषाओं में से एक है. असंख्य लोग हिंदी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं। इन हिंदी प्रयोक्ताओं के समक्ष एक समस्या तब आती है जब इन्हें कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप पर हिंदी लिखनी होती है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जो धन, समय और श्रमसाध्य है। इसका कारण आज भी तकनीक के क्षेत्र में हिंदी की उपेक्षा है। यद्यपि शनैः-शनैः यह परिदृश्य परिवर्तित हो रहा है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि जैसे-जैसे हिंदी भाषा का प्रयोग बढेगा, इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आइए इस क्रम में आज हम कंप्यूटर और लैपटॉप पर हिंदी लिखने के सरल उपाय जानते हैं। कंप्यूटर पर हिंदी लिखने का सरल तरीका- कंप्यूटर और लैपटॉप पर हिंदी में लिखने (hindi typing) के लिए निम्नलिखित कदम उठाएँ- नीचे दिए गए लिंक से इनपुट टूल (Hindi typing keyboard) को डाउनलोड करें. निर्देशों के अनुसार उसे अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर इंस्टाल करें. टूल आपके कंप्यूटर की स्क्रीन की दायीं तरफ टास्कबार पर सबसे नीचे दिखने लगेगा. जिस स्थान पर EN लिखा हुआ दिखता है उसपर क्लिक करके ( EN की जगह HI ) उसे